Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में की भागीदारी, शिवपुरी में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में की भागीदारी, शिवपुरी में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्ष...


केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में की भागीदारी, शिवपुरी में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा


*शिवपुरी को शीघ्र ही सीवर की समस्या से मिलेगी निजात: ज्योतिरादित्य सिंधिया*

*शिवपुरी एयरपोर्ट निर्माण पर हुई व्यापक चर्चा: सिंधिया*

*जिला अस्पताल एवं राजमाता सिंधिया मेडिकल कॉलेज में 450 अतिरिक्त बेड की घोषणा*

*शिवपुरी-झांसी लिंक रोड निर्माण कार्य शीघ्र होगा पूर्ण*

*भू-माफियाओं पर होगी कठोर कार्रवाई: सिंधिया*

रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित दिशा समिति की बैठक में भाग लेकर जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

*शिवपुरी एयरपोर्ट निर्माण को लेकर आशाजनक प्रगति*

सिंधिया ने बताया कि शिवपुरी एयरपोर्ट के लिए आवश्यक भूमि आवंटन हेतु वन विभाग की स्वीकृति अपेक्षित है, जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है और शीघ्र ही पूर्ण की जाएगी।

*लघु सिंचाई एवं जल संरक्षण योजना से जनता को मिला लाभ*

कोलारस क्षेत्र में ₹145 करोड़ की लागत से एक लघु सिंचाई परियोजना आरंभ की गई है, जिससे 25 गांव लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही, चांदपाठा झील के रिसाव को रोकने हेतु ₹71 करोड़ की परियोजना को स्वीकृति मिली है।

*महिला स्व-सहायता समूहों को मिलेगा समर्थन*

स्व-सहायता समूहों से जुड़ी बहनों को सशक्त करने के लिए अडानी समूह के सीएसआर फंड का उपयोग किया जाएगा।

*शहर को शीघ्र ही सीवर की समस्या से मिलेगी निजात*

सिंधिया ने स्पष्ट किया कि शिवपुरी की बहुप्रतीक्षित सीवर परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। कलेक्टर, पीएचई विभाग और नगर पालिका मिलकर संयुक्त रूप से सर्वेक्षण करेंगे, जिसके पश्चात कार्य प्रारंभ होगा।

*सिंचाई के लिए नई परियोजना*

बिजरौनी क्षेत्र में ₹20 करोड़ की लागत से माइनर इरीगेशन परियोजना आरंभ की जाएगी, जिससे लगभग 450 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई संभव होगी। 

*शिवपुरी-झांसी लिंक रोड जल्द होगा तैयार*

उन्होंने जानकारी दी कि ₹25 करोड़ की लागत से बन रहा शिवपुरी-झांसी लिंक रोड अंतिम चरण में है और शीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

*भू-माफियाओं के विरुद्ध करेंगे कड़ी कार्रवाई*

सांसद सिंधिया ने निर्देश दिए कि भू-माफियाओं की गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए और प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने पीएचई, बिजली विभाग और सीवर प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं की साप्ताहिक रिपोर्ट सीधे उन्हें भेजे जाने के निर्देश भी दिए।

 सांसद सिंधिया ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल के 400 बेड को बढ़ाकर 600 और राजमाता सिंधिया मेडिकल कॉलेज के 400 बेड को बढ़ाकर 650 किये जायेंगे। 

*पारदर्शिता के साथ होगा कॉपरेटिव बैंक फंड का उपयोग*

सिंधिया ने यह भी कहा कि शिवपुरी को आवंटित ₹50 करोड़ की राशि का उपयोग पूर्ण पारदर्शिता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए किया जाएगा।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles