Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शिवपुरी की जनता से पारिवारिक रिश्तों से आगे बढ़कर अब खून का रिश्ता बनाया सिंधिया ने

  शिवपुरी की जनता से पारिवारिक रिश्तों से आगे बढ़कर अब खून का रिश्ता बनाया सिंधिया ने  पिछोर के गरेठा में कार्यक्रम के दौरान मंच पर जसमंत के...

 शिवपुरी की जनता से पारिवारिक रिश्तों से आगे बढ़कर अब खून का रिश्ता बनाया सिंधिया ने 

पिछोर के गरेठा में कार्यक्रम के दौरान मंच पर जसमंत के बैठते ही टूटा सोफे का एक पाया


शिवपुरी। अभी तक सिंधिया परिवार के लोग शिवपुरी की जनता से अपने पारिवारिक रिश्ते बताया करते थे, लेकिन बुधवार को सिंधिया परिवार के मुखिया ने एक कदम और आगे बढ़ाते खून का रिश्ता बताया। पिछोर के गरेठा में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर सोफे की एक टांग उस समय टूट गई, जब भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव उस पर बैठे। जिस पर सिंधिया ने भी चुटकी ली। 

केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा आज पिछोर के गरेठा से शुरू हुआ। यहां पर सिंधिया ने कहा कि यदि मैं यह कहूं कि मेरी रगो में इस क्षेत्र की जनता का खून बह रहा है, तो यह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के समय में बिजली आती ही नहीं थी, और यदि आती भी थी, तो इसका वोल्टेज इतना कम होता था कि उससे मोटर पंप नहीं चलते थे। 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने 18 वर्षीय संसदीय कार्यकाल को गिनाते हुए गुना-शिवपुरी-आशोक नगर की विभिन्न तहसीलों में लगवाए गए विद्युत अब स्टेशन की गिनती गिनाते हुए कहा कि मैने अपने 18 वर्षीय संसदीय कार्यकाल में 70 विद्युत अब स्टेशन बनवाए, ताकि मेरे क्षेत्र की जनता अंधेरे में ना रहे। सिंधिया ने अपना जो 18 वर्ष का कार्यकाल गिनाया, उसमें से 16 साल तक तो वो कांग्रेस से ही सांसद रहे थे। इतना ही नहीं, जो हाल वो कांग्रेस के समय में बिजली का बता रहे हैं, उससे कुछ मिलती-जुलती स्थिति अभी वर्तमान में भी है। अंचल तो दूर शिवपुरी शहर में ही स्ट्रीट लाइटें खराब होने या ना होने की वजह से जिला मुख्यालय पर अंधेरा पसरा हुआ है। पिछोर में ही दो-तीन जगह कार्यक्रम के बाद सिंधिया अशोकनगर निकल गए। 

भाषण देकर बैठे तो तीन को साथ ले डूबे

पिछोर के गरेठा में आयोजित कार्यक्रम में एक सोफे पर जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव सहित तीन लोगों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव भी बैठे थे। जिलाध्यक्ष भाषण देकर जब वापस सोफे पर बैठे, तो उसकी एक टांग टूट जाने से उस पर बैठे चारों लोग गिरते- गिरते बचे। यह देखकर सिंधिया ने कमेंट करते हुए कहा कि हमारे जिलाध्यक्ष कितने बजनदार हैं, यह आपने देख लिया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles