जहां से निकल रहीं गणेश प्रतिमाएं, वहां पर सीवर की गंदगी फैला गया नपा का वाहन विष्णु मंदिर के सामने पूरी सड़क पर फैली रही गंदगी, पैदल भक्त...
जहां से निकल रहीं गणेश प्रतिमाएं, वहां पर सीवर की गंदगी फैला गया नपा का वाहन
विष्णु मंदिर के सामने पूरी सड़क पर फैली रही गंदगी, पैदल भक्तगण भी बचकर निकलते रहे
शिवपुरी/ यूं तो नगरपालिका की कार्यप्रणाली से पूरा शिवपुरी शहर वाकिफ है। आज अनंत चतुर्दशी पर जब शहरवासी गणेश प्रतिमाओं को लेकर विष्णु मंदिर रोड से होकर गणेश कुंड जा रहे थे, उसी समय सीवर की गंदगी को भरकर नपा का एक वाहन सड़क पर गंदगी फैलाता हुआ दो बत्ती से माधव चौक की तरफ तेज रफ्तार में निकल गया। जिसके चलते इस रोड से निकलने वाले भक्तगण बमुश्किल इस गंदगी से खुद को बचाकर निकल रहे थे।
गौरतलब है कि नगरपालिका शिवपुरी में अभी जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद बना हुआ है, तथा सीएमओ ना होने से एसडीएम शिवपुरी के हाथ में प्रशासनिक कमान है।नपा की एक ट्रेक्टर ट्रॉली सीवर और कीचड़ की गंदगी भरकर आज शाम लगभग 4 बजे तेज रफ्तार में दो बत्ती से माधव चौक की तरफ निकली। गंदगी से ऊपर तक भरी इस ट्रॉली का मलबा छलकता हुआ सड़क पर गंदगी फैलाता हुआ निकलता चला गया।
अनंत चतुर्दशी पर जहां एक तरफ शहर की समाजसेवी संस्था विभिन्न खाने पीने के स्टॉल लगाकर अपनी सेवा का प्रदर्शन करती हैं, वहीं दूसरी ओर नगरपालिका ने आज अपनी गंदगी फैलाने का प्रदर्शन किया। चूंकि सभी गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए इसी रोड से निकल रही हैं। सड़क पर फैली गंदगी की वजह से निकलने वाले लोग बमुश्किल खुद को गंदगी से बचाकर निकल पा रहे हैं। स्थानीय रहवासी आशीष ने बताया कि पूरी सड़क पर गंदगी फैलाकर आसपास का वातावरण भी नपा के इस वाहन ने प्रदूषित कर दिया।
No comments