बैंक में परिचित की गारंटी देने से पहले सोच लेना, वरना हो जाओगे बेघरवार::: शिवपुरी शहर के बीचोबीच दिन दहाड़े 3 करोड़ की प्रापर्टी लूट; पंजा...
बैंक में परिचित की गारंटी देने से पहले सोच लेना, वरना हो जाओगे बेघरवार:::
शिवपुरी शहर के बीचोबीच दिन दहाड़े 3 करोड़ की प्रापर्टी लूट;
पंजाब नेशनल बैंक ने लोन लेने वाले की प्रापर्टी को टच किए बिना गारंटर उमेश गर्ग को बेघर कर दिया।
शिवपुरी / राजेश्वरी रोड पर स्थित 25 वाई 55 वर्गफीट की 5- 6 करोड़ की प्रापर्टी को महज 1.50 करोड़ रुपए में 4 लोगों ने मिलकर बैंक से अपने नाम करवा ली। इनमें शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के छोटे भाई धर्मेंद्र जैन भी खरीदने वालों में शामिल हैं।
प्रापर्टी मालिक उमेश का कहना है कि बीते 9 सितंबर की दोपहर 12.30 बजे उनके मकान और दुकान की दीवार पर नोटिस चस्पा किया, तथा शाम 4 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम लेकर मकान व दुकान खाली करवाने आ गए।
इस पूरे खेल में बैंक से खरीदारों की सांठगांठ के अलावा पॉवर पॉलिटिक्स के चलते प्रशासन ने भी इस गड़बड़झाले के सहयोगी की भूमिका निभाई। चूंकि 5- 6 करोड़ की प्रापर्टी महज डेढ़ करोड़ में बैंक के सहारे से हड़पने वालों ने इस दौरान सभी को सेट भी कर लिया।
जिस उमेश की पॉवर पॉलिटिक्स के चलते करोड़ों की जमीन कौड़ियों में ली गई, उसके छोटे भाई शुभम गर्ग (सोशल वर्कर) की मौत बीते अक्टूबर 2024 में होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उमेश के सांत्वना देने आए थे।
एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया मफ़ियाराज के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन अपने पावर का इस्तेमाल शहर विकास में करने की बजाए प्रापर्टी में परिजनों का सहयोग करने में जुटे हुए हैं।
अफसोस कि शहर के बीचोबीच प्रापर्टी लूट ली गई, और सभी मूक दर्शक बनकर रह गए।
No comments