Page Nav

HIDE
Thursday, August 14

Pages

Breaking News:

Total Pageviews

244171

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, ज...


गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे

दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज 29 अप्रैल से 1 मई 2023 तक जिले के तीन दिवसीय प्रवास रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 29 अप्रैल 2023 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन की समस्यायें सुनेंगे। प्रातः 10.15 बजे मां पीताम्बरा माई एवं शनिदेव जी के दर्शन/पूजा करेंगे। प्रातः 10.45 बजे आप हनुमान गढ़ी में आयोजित गौशाला समिति की बैठक में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप सत्संग हाॅल पीताम्बरा माई मंदिर में आयोजित माई पीताम्बरा प्रकटोत्सव के आभार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 11.30 बजे आप केन्द्रीय विद्यालय के पास टोल प्लाजा झांसी रोड दतिया में सेन समाज की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे आप दतिया निवास पर पहंुचेगे। अपरान्ह 3.30 बजे रिंग रोड दतिया में आयोजित साहू समाज की धर्मशाला के बाउंड्री बाल के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान सायं 4.30 बजे डबरा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7.30 बजे भितरवार आयोजित परशुराम जयंती के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे। इसके पश्चात भिरतवार से डबरा के लिए रवाना होंगे।

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 9 बजे डबरा से बडोनकला के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे बड़ोनकला आगमन एवं बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप ग्राम काली पहाड़ी में आयोजित ‘‘मन की बात‘‘ के कार्यक्रम में सम्मिलित हेांगे। प्रातः 11.30 बजे डांग के हनुमानजी दतिया में अन्नपूर्णा समिति की आयोजित बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3.30 बजे दतिया निवास पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति की आयोजित बैठक में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे दतिया नगर वार्डो में डोर-टू-डोर भ्रमण करेंगे एवं डबरा के लिए प्रस्थान करे सायं 5.30 बजे डबरा आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे दतिया आगमन एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि 9 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे डबरा निवास आगमन एवं रात्रि विश्राम करेंगे।

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 1 मई 2023 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे आप दतिया निवास आगमन एवं आमजनों से भेंट करेंगे। प्रातः 11 बजे 03 करोड़ रूपये की लागत से उनाव रोड दतिया स्थित विद्युत सब स्टेशन के भूमिपूजन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। अपरान्ह 3.30 बजे आप उदगवां मंडी में आयोजित सामूहिक विवाह के सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4 बजे दतिया के स्थानीय वैवाहित कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 6 बजे दतिया से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

डाॅ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 30 जून तक आवेदन आंमत्रित

दतिया / डाॅ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के 18 से 55 आयु वर्ग के आवेदकों से विभिन्न व्यवसाय शुरू करने हेतु आवेदन पत्र 30 जून 2023 तक आॅनलाइन आंमत्रित किए गए है।

जिला अंत्याव्यसायी सहकारी विकास समिति दतिया के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के मध्य प्रदेश के आवेदकों द्वारा विभिन्न स्वरोजगार शुरू करने हेतु 30 जून 2023 तक आवेदन पोर्टल पर ेउंेजण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे।

 योजना के तहत आवेदक 10 हजार से 1 लाख रूपये तक की स्वरोजगार की परियोजना शुरू कर सकेंगे। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक बीपीएल कार्डधारी हो अथवा आयकर दाता ना हो। योजना का लाभ लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची की आवश्यकता नहीं है। योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को ब्याज अनुदान के तहत बैंक द्वारा वितरित एवं शेष ऋण 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतक 5 वर्ष तक नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जाएगा। योजना के तहत मध्य प्रदेश शासन द्वारा गांरटी फीस देय हेागी।

मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन 30 जून तक आमंत्रित

दतिया / मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग, सेवा व्यवसाय स्थापित करने के उददेश्य से आॅनलाइन आवेदन 30 जून 2023 तक पोर्टल पर आंमत्रित किए गए हैं।

पिछड़ा तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत वर्ष 2023-24 में शासन ने जिले को व्यक्तिगत मूलक प्रकरणों हेतु 10 प्रकरणों को भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया है। स्वरोजगार मूलक योजनांतर्गत व्यक्तिगत प्रकरण में 1 लाख रूपये की राशि प्रदाय की जाएगी। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदकों को विमुक्त घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु समुदाय के पात्र व्यक्ति जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हो जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच हो। जिन्हें सक्षम प्राधिकारी द्वारा उक्त जाति का प्रमाण जारी किया गया है एवं आयकर दाता न हो।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles