Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

चिरौली गांव के पहाड़ियों पर नर कंकाल मृत अवस्था में पड़ा मिला

  चिरौली गांव के पहाड़ियों पर नर कंकाल मृत अवस्था में पड़ा मिला  जिला संवाददाता कामेश्वर विश्वकर्मा  चोपन थाना क्षेत्र के चिरौली गांव के पास...

 चिरौली गांव के पहाड़ियों पर नर कंकाल मृत अवस्था में पड़ा मिला 

जिला संवाददाता कामेश्वर विश्वकर्मा 






चोपन थाना क्षेत्र के चिरौली गांव के पास स्थित पहाड़ियों पर नर कंकाल मृत अवस्था में पड़ा एक शव मिला। जैसे ही इसकी सूचना गांव में फैली वैसे ही नर कंकाल देखने के लिए मौके पर भीड़ इक्क्ठा हो गई। इस दौरान गांव का प्रधान अनिल कनौजिया भी मौके पर पहुंच गए और शव को देखते ही चोपन थाना को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वप्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो शव की शिनाख्त के लिए गांव वालों से पूछताछ की लेकिन शव के बारे में किसी से कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद शव को अभी तक अज्ञात मानकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।  बदन पर फुल आस्तीन का कुर्ता, हाफ स्वेटर, चेक लूंगी पहने हुए पास में टॉर्च, तंबाकू, एक कंबल, कुर्ते की जेब में कुछ दवा व 210 रुपये पड़ा हुआ पाया गया। मृतक का शव कंकाल में बदल चुका है। जहां पर शव पड़ा था वहां से ठीक 100 मीटर की ऊंचाई की पहाड़ी है। माना जा रहा है कि मृतक खड़ी पहाड़ी से गिर गया होगा और गंभीर रूप से चोटिल हो गया होगा। मदद न मिलने के वजह से उसकी मौत हो गई होगी। आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। चोपन पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करा कर शव को मर्चरी हाउस जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया है। पुलिस के लिए मृतक की पहचान करवाना टेढी खीर ज़रूर है लेकिन टेक्नोलॉजी के जमाने में कोई चीज़ नामुमकिन नहीं। उम्मीद जताई जा रही है कि शव की शिनाख्त जल्द ही हो जाएगी और मृतक परिवार तक सूचना पहुंच जाएगी।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles