जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् जिले में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियां दतिया / कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार मुख्य क...
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् जिले में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियां
दतिया / कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री कमलेश भार्गव के मार्गदर्शन में गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत हिड़ोरा में स्वयं ने तालाब में श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया।
श्री भार्गव ने ग्राम पंचायत हिड़ोरा ग्रामवासियों के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत वासियों से कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें। साथ ही पौधे की सुरक्षा करने का संकल्प लें। उन्होंने पंचायतों में कलश यात्रा निकालकर आमजन के लिए जल संरक्षण का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने ग्राम पंचायतवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान 5 जून 2024 से प्रारंभ होकर 16 जून 2024 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने के साथ में जल स्त्रोतों, नदियों, तालों एवं बाविड़यों की सफाई भी कराई जायेगी।
कार्यक्रम में श्री अखिलेश साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments