Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

महाराज जनता का और आपका खून एक है

  महाराज पहले जनता आपके परिवार की सदस्य थी लेकिन अब आपकी रगों में शिवपुरी की जनता का खून दौड़ रहा है...? राजनीतिक तीर /विनोद विकट / शिवपुरी ...

 महाराज पहले जनता आपके परिवार की सदस्य थी लेकिन अब आपकी रगों में शिवपुरी की जनता का खून दौड़ रहा है...? राजनीतिक तीर /विनोद विकट / शिवपुरी /


बीते 10 सितंबर को केंद्रीय मंत्री और क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कार्यक्रम के तहत जिले की पिछोर विधानसभा में जनता को बड़ी सौगात देने के लिए आए हुए थे इस दौरान उन्होंने मंच से कहा है कि मेरी रगों में आपका खून दौड़ रहा है मेरा नाम ज्योति है और मैं आपके यहां प्रकाश बनकर आया हूं...?

केंद्रीय मंत्री और क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज जी इस क्षेत्र की जनता पर आप तरस खाएं और शिवपुरी जिले में विभिन्न संस्थाओं में हो रहे भ्रष्टाचार पर आप अंकुश लगाए और आपके प्रतिनिधियों पर भी आप कोई ठोस कार्रवाई अवश्य करें और शहर की जनता को विश्वास दिलाए कि आप ही उनके महाराज हैं...? महाराज अभी हाल ही में एक मासूम बच्ची ने वीडियो के माध्यम से आप से सड़क की मांग की थी...? महाराज शिवपुरी के एक पत्रकार ने अपने बेटे के इलाज के लिए भी आपसे मदद की गुहार लगाई थी...? महाराज नगर पालिका के 18 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है आपकी आंखों के सामने...? महाराज बदरवास जनपद में 13 जनपद सदस्यों ने इस्तीफा दिया है आपकी आंखों के सामने...? महाराज नगर पालिका में और बदरवास जनपद में भ्रष्टाचार को लेकर जनप्रतिनिधि बड़े पैमाने पर नाराज है और आपसे उनकी उम्मीद बनी हुई है...? महाराज आपके क्षेत्र में राजनीति की परिभाषा बदल गई है यहां पर कूटनीति चल रही है और महाराज कूटनीति का मतलब होता है फर्जीवाड़ा...? महाराज आप जनता के सच्चे मसीहा है...? महाराज आज आपके साथ में जो जन प्रतिनिधि है और जो आपके करीब है वह इस क्षेत्र की राजनीति को लेकर और यहां के हालातो को लेकर आपको कभी भी सच्चाई से अवगत नहीं करा रहे हैं...? महाराज पिछली बार जब आप आए थे तो नगर पालिका की अध्यक्ष गायत्री शर्मा आपके स्वागत में नहीं आई और कई दिनों तक वह शहर से बाहर रही...? महाराज नगर पालिका शिवपुरी और जनपद पंचायत बदरवास में जो इस्तीफा हुए हैं उनको लेकर आप अपनी बात रखें भ्रष्टाचार को लेकर भी आप अपनी बात रखें...? महाराज शिवपुरी की राजनीति में आपका बहुत बड़ा नाम है और खासकर पूरी राजनीति आपके हाथ में है तो प्लीज महाराज इस जिले की जनता के साथ में कभी भी अन्याय ना हो ऐसा आपसे विनम निवेदन है इस समाचार के माध्यम से...? यहां की जनता और इस्तीफा देने वाले पार्षद और जनपद सदस्य आप से बहुत बड़ी उम्मीद रखते हैं महाराज जी...? समाचार के आखिर में महाराज आपसे एक निवेदन और है नशे ने जिले की कमर तोड़ दी है इस तरफ भी ध्यान दे महाराज...?

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles