अवैध शराब का साम्राज्य जोरों पर – कलेक्टर कार्रवाई के निर्देश देने से बचते नजर आए ? एसपी भी मौन – थाना प्रभारियों को मिली अर्ज़ियां, लेक...
अवैध शराब का साम्राज्य जोरों पर – कलेक्टर कार्रवाई के निर्देश देने से बचते नजर आए ?
एसपी भी मौन – थाना प्रभारियों को मिली अर्ज़ियां, लेकिन सत्ता के इशारे पर कार्रवाई में रोक ?
कमीशन खोरी ने सत्ताधारी दल के नेता एवं जिला प्रशासन के मुंह पर लगाया ताला ?.
खरी - खोटी / आशीष पाण्डेय/शिवपुरी/ शिवपुरी ज़िला अब शराब, जुआ, सट्टा और स्मैक-गांजा जैसे नशीले कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है। हर गली-मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बिक रही है, युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपने परिवार को बर्बाद कर रहे हैं। मगर हैरानी की बात यह है कि जिला प्रशासन और आबकारी विभाग दोनों ही खामोश हैं।
शिवपुरी कलेक्टर अब तक आबकारी विभाग को शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देने से बच रहे हैं। नतीजा यह है कि विभाग भी सिर्फ खानापूर्ति की कार्रवाई दिखाता है, जमीनी हकीकत में कुछ नहीं बदलता। यही हाल पुलिस का है—थानेदार तब तक हरकत में नहीं आते जब तक एसपी की ओर से आदेश न मिले।
स्थिति इतनी भयावह है कि युवाओं का भविष्य अंधकार में डूब रहा है। घर-घर तबाही फैल रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे हैं। सवाल उठता है—क्या खामोशी के पीछे कमीशनखोरी का खेल छिपा है? क्योंकि जब कार्रवाई करवाने की बात आती है तो नेता भी मुद्दे से कन्नी काट लेते हैं।
No comments