शिवपुरी में नशे का अड्डा बनता हर गली-मोहल्ला, आबकारी विभाग और प्रशासन की खामोशी पर सवाल! खरी खोटी / आशीष पाण्डेय / शिवपुरी जिले के गांव-गा...
शिवपुरी में नशे का अड्डा बनता हर गली-मोहल्ला, आबकारी विभाग और प्रशासन की खामोशी पर सवाल!
खरी खोटी / आशीष पाण्डेय / शिवपुरी जिले के गांव-गांव और मोहल्लों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है। जहरीली कच्ची शराब से लेकर प्लेन सराय तक हर चौक-चौराहे पर नशे का जाल फैला दिया गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पूरा जिला नशे का गढ़ बनता जा रहा है।
आश्चर्य की बात है कि आबकारी विभाग आंखें मूंदे बैठा है और कलेक्टर भी इस गंभीर समस्या पर सख्त निर्देश जारी करने से बचते दिख रहे हैं। नतीजा यह है कि युवाओं को योजनाबद्ध तरीके से नशे का आदी बनाया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
जनप्रतिनिधि और मंत्री भी इस मुद्दे पर खामोश हैं। जिले के प्रभारी मंत्री तक ने आज तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब जबकि कल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौरे पर आ रहे हैं, पूरा जिला इस सवाल पर खड़ा है कि—
क्या सिंधिया इस नशे के कारोबार पर अधिकारियों को फटकार लगाएंगे और सख्त कार्रवाई के आदेश देंगे?
या फिर शिवपुरी नशे में डूबता रहेगा और अधिकारी-जनप्रतिनिधि आंखें मूंदे बैठे रहेंगे?
अब अधिकारियों के पास कोई बहाना नहीं बचा है। अगर सिंधिया के आने से पहले कार्रवाई नहीं हुई तो यह उनकी सीधी नाकामी मानी जाएगी और जनता इसे प्रशासन की मिलीभगत ही समझेगी।
No comments