Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शराब के साम्राज्य से परेशान लोगों ने शराब छोड़ने का लिया संकल्प...?

  शराब के साम्राज्य से परेशान लोगों ने शराब छोड़ने का लिया संकल्प...? शिवपुरी / भौंती थाना अंतर्गत आने वाले खोड़ चौकी क्षेत्र में शराब के सा...

 शराब के साम्राज्य से परेशान लोगों ने शराब छोड़ने का लिया संकल्प...?



शिवपुरी / भौंती थाना अंतर्गत आने वाले खोड़ चौकी क्षेत्र में शराब के साम्राज्य ने अपने पैर पसार रखा हैं। हालत यह हो चुके हैं कि खोड़ चौकी क्षेत्र का हर एक गांव हर चौराहा और हर एक गुमटी पर कलारी वालों ने अपनी कमीशन की दुकान खोल रखी हैं।आश्चर्यजनक बात तो यह है कि आबकारी विभाग को जानकारी होने के बाद भी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।शराब की इस कमीशन खोरी के चलते क्षेत्र में शराब पीने वाले लोग आए दिन शराब पीकर लोगो के साथ गाली गलौच करते हुए हाथापाई कर उतपात मचाते रहते हैं।

इस शराब के साम्राज्य से तंग आकर अब खोड़ क्षेत्र के गणेश खेड़ा, विजयपुर, मायापुर थाना अंतर्गत चिन्नौदी आदि ग्राम के लोगों ने अपने-अपने गांव में पंचायत कर शराब पीने एवं विक्रय करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का संकल्प लिया है। साथ ही ग्राम में रैली निकाल कर समस्त ग्राम वासियों को इसकी जानकारी भी दी गई  है। 

ग्राम वासियों द्वारा उठाए गए इस कदम से संभवत: क्षेत्र में शांति व्याप्त होने के साथ-साथ अपराध पर भी अंकुश लगाना सम्भव हो सकेगा।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles