Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

भौंती बस स्टैंड पर अतिक्रमण सड़क व डिवाइडर पर लगे फल सब्जी के ठेले

  भौंती बस स्टैंड पर अतिक्रमण सड़क व डिवाइडर पर लगे फल सब्जी के ठेले सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए पंचायत ने एक मह पूर्व दिया नोटिस आज तक नह...

 भौंती बस स्टैंड पर अतिक्रमण सड़क व डिवाइडर पर लगे फल सब्जी के ठेले

सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए पंचायत ने एक मह पूर्व दिया नोटिस आज तक नहीं हुई कोई कार्रावाई    

 आवाजाही हो रही बाधित


 भौंती। शिवपुरी/ भौंती ग्राम पंचायत ने सड़क के बीच बने डिवाइडर और दोनों तरफ बनी नालियों पर कब्जा जमाए हद ठेला व दुकानदारों को एक माह पूर्व अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिया थे।नोटिस मिलते ही ठेले वालों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया था।लेकिन पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आजतक अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई पंचायत सचिव अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क पर आवागमन में लगातार बाधा आ रही है।कई बार लोगों ने इसकी शिकायत की है।कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग को पैर में चोट भी लग गई थी।अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है रोज जाम लग जाता है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हथ ठेला फल सब्जी बारे सड़े गले फल सब्जी रोड़ पर फेंक देते हैं जिससे सड़क पर गोवंश का जमघट लगा रहता है जिसके चलते लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।

भौंती से शिवपुरी पिछोर भोपाल,चंदेरी,विदिशा के लिए रोज सैकड़ों वाहन निकलते हैं। यहां अस्थायी बस स्टैंड है।हजारों सवारियों का रोज आना-जाना होता है।अतिक्रमण हटने से वाहन और पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी।

ठेले वालों का कहना है कि वे सड़क पर नहीं,डिवाइडर पर ठेला लगाते हैं।भौंती में बस स्टैंड नहीं है,इसलिए सवारियों से यहीं बिक्री होती है।पंचायत ने अभी तक दूसरी जगह भी नहीं बताई है।सचिव का कहना है कि यदि कोई दुर्घटना हो गई तो जिम्मेदारी कौन लेगा।अतिक्रमण हटाने में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस का भी सहयोग रहेगा।इस बारे में हमारे भौंती संवाददाता ने केई बार पिछोर जनपद सीओ से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। 

                    वर्जन....?

पंचायत द्वारा हथ ठेला फल सब्जी बालों को एक दो जगह सुनिश्चित की है लेकिन वहाँ कोई ठेला नहीं लगता भौंती सरपंच श्रीमती ज्योति अखिलेश बिलैया

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles