Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अमोला के युवक की बैगलोर में संदिग्ध मौत, स्थानीय पुलिस शव देने बुला रही परिजन

  अमोला के युवक की बैगलोर में संदिग्ध मौत, स्थानीय पुलिस शव देने बुला रही परिजन शिवपुरी एसपी के सहयोग से बैंगलौर पुलिस करवा रही फ्लाइट के टि...

 अमोला के युवक की बैगलोर में संदिग्ध मौत, स्थानीय पुलिस शव देने बुला रही परिजन

शिवपुरी एसपी के सहयोग से बैंगलौर पुलिस करवा रही फ्लाइट के टिकिट, परिजन हुए रवाना


शिवपुरी। जिले के अमोला क्षेत्र का एक लड़का बैंगलौर में काम करने गया था, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला संदिग्ध होने की वजह से स्थानीय पुलिस मृतक का शव परिजनों को देने की बात कह रही है। कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते मृतक का शव लाना परिजनों के लिए मुश्किल हो रहा था। इस बीच जब शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ को पता चला, तो उन्होंने बैंगलौर पुलिस से संपर्क किया, तो बताया गया कि वहां की पुलिस मृतक के परिजनों के लिए फ्लाइट टिकट की व्यवस्था कर रही है। 

अपना घर छोड़कर दूसरे राज्य में जाकर काम करने वालों के लिए घटना जरूर चिंता करने वाली है। अमोला में रहने वाला गणेश उर्फ पप्पू पुत्र विजय ओझा, बैगलोर में बेल्डिंग का काम करता था। बीते शनिवार को गणेश की करंट लगने से मौत होने की सूचना परिवारजनों को मिली। गणेश के मरने की खबर आते ही जहां परिवार शोक में डूब गया, लेकिन उनकी चिंता तब बढ़ गई, जब परिजनों ने लाश देने के लिए परिजनों को बैंगलौर बुलाया। चूंकि परिजनों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वो फ्लाइट का टिकट लेकर शव को।ले आएं, क्योंकि एक व्यक्ति का टिकिट 12 हजार रुपए है। 

आज सुबह जब इस संबंध में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को बताया, तो उन्होंने मृतक के संबंध में डिटेल मांगी। इस दौरान परिवारजनों ने इधर-उधर से व्यवस्था कर बैंगलौर जाने के लिए ग्वालियर रवानगी डाली। शिवपुरी एसपी ने जब बैंगलौर पुलिस से बातचीत करवाई, तो बताया गया कि युवक की मौत संदिग्ध है, इसलिए परिजनों के आने बाद उसकी वीडियोग्राफी करवाकर पीएम करवाया जाएगा। हालांकि जिस जगह वो लड़का काम करता था, उसका मालिक एम्बुलेंस करवाकर शव भेजने को तैयार है, लेकिन बैंगलौर पुलिस शव परिजनों को ही देने की बात कर रही है। जिसके लिए बैगलोर पुलिस ही परिजनों के फ्लाइट टिकट की व्यवस्था करने की बात भी कही। 

गणेश का शव लेने के लिए उसके परिजन बैंगलौर रवाना हो गए हैं, तथा इस बातचीत में अमोला के पूर्व थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी एवं वर्तमान प्रभारी अंशुल गुप्ता का भी सहयोग रहा। 

जब इस संबंध में बैगलोर के पीएसआई वास्वराज से बात हुई, तो उनका कहना था कि मौत संदिग्ध है, इसलिए परिजनों के सामने ही वीडियोग्राफी करवाकर पीएम करवाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि परिजनों के फ्लाइट टिकिट की व्यवस्था भी हमारी पुलिस कर रही है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles