Page Nav

HIDE
Wednesday, August 13

Pages

Breaking News:

Total Pageviews

244031

11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में सेमिनार संपन्न

  11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में सेमिनार संपन्न मुरैना /12 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 जनवरी से 17 जनवरी) के द्वितीय ...

 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में सेमिनार संपन्न



मुरैना /12 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 जनवरी से 17 जनवरी) के द्वितीय दिवस पर शास. उत्कृष्ट विद्यालय क्रं. 1 में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सड़क सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने छात्राओं को यातायात नियमो की जानकारी दी एवं ड्राईविंग लायसेन्स के बारे में समझाइस दी एवं सड़क पर वाहन चलाते समय वरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।

यातायात विभाग से सूवेदार  गजेन्द्र सिंह परिहार एवं  रोहित यादव द्वारा छात्र, छात्राओं को बताया गया कि सदैव सीट वेल्ट लगाकर ही चार पहियां वाहन का संचालन करे एवं बाइक, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे। शिविर के दौरान छात्रो को बैध दस्तावेज एवं लायसेन्स प्राप्त करने के उपरांत ही वाहन संचालन करने की समझाइस दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र, छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गौ-सेवक कुं. रूद्र प्रताप सिंह राठौर द्वारा सेमिनार से प्राप्त जानकारी एवं सड़क सुरक्षा गतिविधियों के वारे में अपने सहपाठियों को समझाइस दी एवं यातायात नियमों के पालन करने में सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम में यातायात विभाग की ओर से ट्रेफिक सूवेदार  गजेन्द्र सिंह परिहार,  रोहित यादव नेहरू युवा केन्द्र से  राकेश तोमर, शास.उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्य  एस.आर. गुर्जर  संदीप सेंगर एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में सभी छात्र, छात्राओं के सहित उपस्थितजनों ने सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कीअंत में छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं शील्ड देकर     पुरस्कृत किया।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles