मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा सहकारी संस्था/ मर्यादित का संचालक मण्डल के निर्वाचन की प्रक्रिया जारी संचालक मण्डल...
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा सहकारी संस्था/ मर्यादित का संचालक मण्डल के निर्वाचन की प्रक्रिया जारी
संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची प्रकाशन कार्यक्रम जारी
गुना /मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी नियम के प्रावधानों के अन्तर्गत फौजी प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्या. राघौगढ़, जिला गुना (पंजीयन क्रमांक 852 दिनांक 06 अगस्त 1996), के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए श्री जी.के. वास्त्री, सहकारी निरीक्षक, जिला गुना को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मर्या. सुन्दरखेड़ी जिला गुना (पंजीयन क्रमांक 1131 दिनांक 24 जून 2008) के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए श्री भूपेन्द्र जादौन, सहकारी निरीक्षक, जिला गुना को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मर्या. बड़ा आमल्या जिला गुना (पंजीयन क्रमांक 1465 दिनांक 29 अगस्त 2019) के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए श्री शिवम सिंघल, सहकारी निरीक्षक, जिला गुना को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संस्था मर्या. बैरखेड़ी जिला गुना (पंजीयन क्रमांक 624 दिनांक 01नवम्बर 1988) के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए श्री विजय गुप्ता, सहकारी निरीक्षक, जिला गुना को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संस्था मर्या. कंचनपुरा, जिला गुना (पंजीयन क्रमांक 602 दिनांक 01 नवम्बर 1988) के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए श्री रायसिंह भील, सहकारी निरीक्षक, जिला गुना को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मर्या, चतुराई, जिला गुना (पंजीयन क्रमांक 1130 दिनांक 24 जून 2008) के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए श्री जी.के. वास्त्री, सहकारी निरीक्षक, जिला गुना को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध अपील प्राप्त करने एवं अपील का निर्धारित अवधि में निराकरण करने हेतु उप आयुक्त, सहकारिता, जिला गुना को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं निर्देशित किया गया है कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध अपील प्राप्त होने की स्थिति में उसे निश्चित समयावधि में निराकृत किया जावे एवं कार्यालय एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को अवगत करायें तथा अपील प्राप्त नहीं होने की स्थिति में भी निर्धारित अवधि में आवश्यक रूप से अवगत करायें।
संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची प्रकाशन कार्यक्रम जारी
संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची प्रकाशन का कार्यक्रम जारी किया गया हैं जिसके तहत सदस्यता सूची प्रकाशित करने की तिथि 12 जून 2024, प्रकाशित सदस्यता सूची पर आपत्ति प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 20 जून 2024, सदस्यता सूची पर प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की तिथि 21 जून 2024, अन्तिम सदस्यता सूची के प्रकाशन की तिथि 21 जून 2024, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील प्रस्तुत करने के तिथि 24जून, 25 जून एवं 26 जून 2024, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध अपील प्राप्त होने की स्थिति में अपील के निराकरण की अंतिम तिथि 03 जुलाई 2024, राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को अंतिम सूची प्रस्तुत करने की तिथि 05 जुलाई 2024 निर्धारित की गयी है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है कि कलेक्टर द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने की स्थिति में भी उक्त निर्वाचन कार्यक्रम यथावत रहेंगे एवं निर्वाचन की समस्त कार्यवाही की मोबाईल फोन द्वारा वीडियों रिकॉर्डिंग की जावेगी।
No comments