Page Nav

HIDE
Tuesday, July 22

Pages

Breaking News:

Total Pageviews

237456

35 लाख कीमत के पांच टैक्टर सहित दो आरोपी गिरफ्तार

थाना खनियाधाना द्वारा चोरी के पांच ट्रेक्टर कीमती 35 लाख रुपये के जप्त कर दो आरोपियो को किया गिरफ्तार  शिवपुरी /राजेश सिंह चंदेल द्वारा चोरी...


थाना खनियाधाना द्वारा चोरी के पांच ट्रेक्टर कीमती 35 लाख रुपये के जप्त कर दो आरोपियो को किया गिरफ्तार 

शिवपुरी /राजेश सिंह चंदेल द्वारा चोरी के प्रकरणो मे मशरुका को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में, एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री  दीपक तोमर के मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरणो के मशरूका को बरामद करने के निर्देश दिये गयेः- 

दिनांक 25.10.2022 को फऱियादी अजयपाल पुत्र समरथ पाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम नयागाव गूढर थाना खनियाधाना  ने  थाना आकर रिपोर्ट की कि मुझे एक व्यक्ति ने आईसर ट्रेक्टर माडल 485 सिल्वर रंग का विना नम्बर का  कुल 3,70,000 रुपये लेकर चोरी का ट्रेक्टर वेच दिया जिस पर से अपराध क्रमांक 610/2022 धारा 420 ताहि. का कायम किया गया आरोपी के द्वारा दिये गये रजिस्ट्रेशन की जानकारी परिवहन अधिकारी जिला विदिशा से चाही गई को रजिस्ट्रेशन फर्जी कूटरचित पाया जाने से  प्रकरण मे धारा 467,468,471 ताहि. की इजाफा की गई । दिनांक 15.11.2022 प्रकरण के आरोपी की तलाश करने हेतु ग्राम नयागांव गूढर पहुचा तो आरोपी घऱ पर मिला प्रकरण मे आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया व आरोपी के घर के पीछे बने टपरा मे टपरे मे एक नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर मोडल डीआई 35 जिसका इंजन क्रमांक 3100 एफ एल 9 , चैसिस  क्रमांक एल 1388145 एफ 2 विना नम्बर का , एक लाल रंग के महिन्द्रा ट्रेक्टर माडल डीआई 575 जिसका इंजन क्रमांक आर एम एक्स 23 ई सी 39 एच ओ , चैसिस क्रमांक एल बी एन जी आर जी एम 72931 विना नम्बर का एवं एक लाल रंग का ट्रेक्टर महिन्द्रा कम्पनी का मॉडल डीआई 575 जिसका इंजन क्रमांक आर एम ई 2 जी ए 2238 , चैसिस क्रमांक आर एम 2 जी पी 2238 ए विना नम्बर का खड़ा मिले संदेह होने से आरोपी   के कब्जे से उक्त तीनो ट्रेक्टर   विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूध्द इस्त. क्रमांक 02/2022  धारा 379 ताहि. 102,41(1)(4) जाफौ. कायम किया गया व आरोपी को अपराध क्रमांक 610/2022 मे गिरफ्तार किया गया ।


02. इसी क्रम मे दिनांक 25.10.2022 को एक अन्य आरोपी के कब्जे से फार्म ट्रेक  ट्रेक्टर माडल 45 एच पी का चोरी का संदेह होने से जप्त किया गया  आरोपी के विरूध्द इस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 379 ता0हि0 102,41(1)4 जा0फौ0 का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया , माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया .

 कुल पांच ट्रेक्टर कीमती 35 लाख रुपये के बरामद किये गये है । 

            उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तिमेश कुमार छारी मय, उनि के.पी शर्मा, उनि अशोकबाबू शर्मा , सउनि प्रकाश कौरव मय सउनि जगदीश पारासर , प्र.आर. 324 राजकुमार सेगर,  आर. 363 जयवीर , आर. 907 अरूण मेवाफरोष , आर. 671 रवि वाथम ,आर.211 लालसिह , आर. 621 बनवारी भिलाला , आर. 408 धर्मेन्द्र सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles